Blog ya Website pr traffic kaise Badhaye:
यदि आपके मन में यह सवाल है की अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाएं या ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं तो आज मैं आपको इस इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाला हूं की Blog pr traffic kaise laye
दोस्तों आजकल हर कोई ब्लॉग या वेबसाइट बना रहा है जैसा कि आपने भी बनाया हुआ है हर किसी के दिमाग में यही होता है कि उनके द्वारा बनाए गए ब्लॉग या वेबसाइट को सेटअप करने के बाद उस Blog ya website pr traffic kaise badhaye
जब तक आपकी वेबसाइट पर ज्यादा विजिटर नहीं आएंगे तब तक गूगल ऐडसेंस का आपको अप्रूवल भी नहीं मिलेगा और आपकी वेबसाइट या आपका ब्लॉग गूगल पर रैंक भी नहीं करेगा इस पोस्ट की सहायता से आप इंटरनेट पर ट्रैफिक को अपने ब्लॉग पर ला सकते हैं चलिए जानते हैं कि किस तरह हम अपने ब्लॉग पर ढेर सारा ट्रैफिक ला सकते हैं
इस माध्यम से हमने खुद अपने ब्लॉग पर बहुत सारा ट्रैफिक प्राप्त किया हुआ है
Blog per traffic kaise Badhaye
वेबसाइट पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं
इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिससे आप अपने ब्लॉग पर 2 नहीं बल्कि 4 गुना ट्रैफिक ला सकते हैं और यह बिल्कुल आसान तरीका जिसके माध्यम से आप अपनी ट्रैफिक को बढ़ा सकते हैं और आप इन्ही तरीको से एक Successful Blogger बन सकते है ।
1. # Whatsapp pr share kare
ज्यादातर लोग व्हाट्सएप का प्रयोग Chatting एवं sharing के लिए करते हैं आप अपनी पोस्ट को भी व्हाट्सएप पर शेयर कर सकते हैं आपको करना क्या है कि आपके व्हाट्सएप में जितने भी ग्रुप है उन सभी ग्रुपों में अपने पोस्ट का लिंक शेयर कर देना है और अपने स्टेटस में भी अपने पोस्ट का लिंक लगा देना और ऐसा प्रतिदिन नहीं करना है क्योंकि प्रतिदिन करने से लोग इरिटेट हो सकते हैं यदि आपकी एक ग्रुप में यदि 200 लोग होंगे तो सोचिए की आप पांच ग्रुप में अपने पोस्ट के लिंक को शेयर करते हैं तो आपके ब्लॉग पर कितने विजिटर आयेंगे।
2. # Twitter account bna kar post share kare
यदि आपका या आपके ब्रदर का ब्लॉगर का कोई ट्विटर अकाउंट नहीं है तो आज ही और अभी आप ट्विटर अकाउंट अपने ब्लॉग का या अपना बनाएं और अपने पोस्ट को इस माध्यम से शेयर करें इसके लिए आप प्लगइन की भी सहायता ले सकते हैं जैसे ही आप कोई पोस्ट पब्लिश करेंगे शेयरिंग प्लगइन आपकी पोस्ट को शेयर कर देगा और इस प्रकार यहां से भी बहुत सारे व्यूज आयेंगे
3. # User ko Email se Post update de
आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर ईमेल का शासक सब्सक्राइब बटन जरूर लगाएं जिससे कोई नई पोस्ट लिखने पर उन सभी तक जिन्होंने आपके ब्लॉग या वेबसाइट को सब्सक्राइब किया है यह जानकारी प्राप्त हो जाए यह तरीका भी ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने में काफी उपयोगी होता है और यह काफी यूनिक तरीका है।
फेसबुक से अपने ब्लॉग या वेबसाइट की ट्रैफिक को कैसे बढ़ाएं इस बारे में बताना कोई जरूरी नहीं है क्योंकि आप पहले से ही जानते हैं कि फेसबुक पर किसी भी पोस्ट को शेयर कैसे करते हैं तो आपको करना क्या है फेसबुक पर एक पेज क्रिएट करना है इसके बाद जो पोस्ट आप लिखते हैं उस पोस्ट को उस Facebook पेज में जाकर उस पोस्ट के लिंक को शेयर करना है और इस तरीके से भी आपके वेबसाइट या ब्लॉग पर बहुत सारे ट्रैफिक आएंगे
5.# Linkdin pr profile bnakar lekh share kare
अब इसमें से कुछ लोग ऐसा सोच रहे होंगे कि Linkdin क्या है
यह एक बिजनेस वेबसाइट है यहां पर आपको अपना एक अकाउंट बनाना है और उस अकाउंट में अपने प्रोफाइल में जाकर अपने ब्लॉक कर लिंग डाल देना है इस प्रकार यहां से भी आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आ सकता है।
6.# Daily unique content publish kare
यदि आप कोई पोस्ट लिखते हैं तो आप इस बात को जरूर ध्यान दें कि कोई आपकी पोस्ट को क्यों पड़ रहा है वह इसलिए पड़ रहा है क्योंकि उसे आपके पोस्ट से कोई न कोई मदद मिल रही है यदि आप अपनी पोस्ट में यूनिक कंटेंट लिखेंगे तो वह दोबारा से फिर आप की वेबसाइट पर या ब्लॉक पर आएगा जिससे आपका ट्रैफिक बढ़ेगा आपको एक बात का भी ध्यान अवश्य रखना होगा आपको अपनी पोस्ट में ज्यादा से ज्यादा प्रश्न सुनिश्चित करने होंगे जिससे आने वाले व्यक्ति को सभी प्रश्नों के उत्तर प्राप्त हो जाए
7.# Pintrest pr daily Post dale
यदि आप थोड़ी बहुत अंग्रेजी जानते हैं तो आप अपने कंटेंट हो इंग्लिश में पिंटरेस्ट पर pin करें या पब्लिश करें और यहां से भी आप अच्छी खासी ट्रैफिक प्राप्त कर सकते हैं आपको जानकारी के लिए बता दें यदि आप दिन Pintrest पर pin करते हैं तो यहां से भी अच्छी खासी ट्रैफिक आपको ब्लॉक कर के वेबसाइट पर आ जाती है।
8. Youtube pr apne blog ko प्रमोट करे
यूट्यूब से भी अपने ब्लॉग में ट्रैफिक ला सकते हैं इसके लिए आपको करना क्या होगा कि सबसे पहले जिस नाम से आप ने अपना ब्लॉग बनाया है उस नाम से आप यूट्यूब पर अपना चैनल बनाइए और कोई भी पोस्ट पब्लिक करते वक्त डिस्क्रिप्शन में अपने ब्लॉग के पोस्ट का लिंक अपलोड करें और और जब भी कोई वीडियो पब्लिश करते हैं तो सबसे पहले जो पहला कमेंट होता है उसमें अपने ब्लॉग का लिंक डालें तो इस तरीके से भी आपके ब्लॉग पर अधिक से अधिक ट्रैफिक आ सकता है।
9.# Quora pr प्रश्नों के जवाब देकर ब्लॉग पर ट्रैफिक लाए
Quora एक सवाल जवाब वाली वेबसाइट है जिस पर आप प्रश्नों के जवाब देकर जवाब के साथ में यदि आप अपने पोस्ट का लिंक डाल दें तो वहां से भी बहुत सारा ट्रैफिक आ सकता है यदि आप प्रतिदिन Quora पर 5 से 6 सवालों के जवाब दे और उसके साथ अपने पोस्ट का लिंक शेयर करें तो वहां से भी 200 से 400 तक ट्रैफिक आपके ब्लॉग पर आ सकता है।
10.# Blog pr share button lagaye
आपको अपने ब्लॉग पर शेयर बटन में अवश्य लगाना चाहिए जैसे कि Facebook, Instagram, Twitter, Pinterest, WhatsApp, Youtube etc इन्हीं लगाने से यह होगा कोई भी यूजर यदि आपके पोस्ट को शेयर करना चाहे तो वह आसानी से अपने दोस्तों में इसे शेयर कर सकता है इस प्रकार से भी आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा
11.# website ki loading speed badhaye
यदि आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक बढाना चाहते हैं तो आपकी वेबसाइट की स्पीड अच्छी होनी चाहिए क्योंकि अक्सर होता क्या है कि जब कोई व्यक्ति आपकी वेबसाइट को क्लिक करता है और वेबसाइट जल्दी से ओपन नहीं होती वह परेशान होकर आपकी वेबसाइट को छोड़कर दूसरी वेबसाइट पर चला जाता है इसलिए यह जरूरी है कि आप को ट्रैफिक बनाने के लिए एक अच्छी होस्टिंग लेना जरूरी है।
12.# Attractive Headline chune
आपको एक अच्छी ब्लॉग Headline चुननी चाहिए जो कि देखने में आकर्षक लगे जिससे यदि कोई यूजर आपकी वेबसाइट को सोशल प्लेटफॉर्म पर शेयर करें तो देखने वाले को यह आसानी से मालूम हो जाए कि यह blog या Post किस टॉपिक पर लिखा गया है ।
13.# बड़े ब्लॉगर का इंटरव्यू ले
यह एक सबसे कारगर या यूं कह सकते हैं कि सबसे अच्छा तरीका है अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने का आप उन उबला करो के प्रमुख को का इंटरव्यू लीजिए जिन पर अभी अभी हाल फिलहाल में अच्छे ट्रैफिक आना शुरू हुए हैं इससे क्या होगा कि लोग आपके बारे में या आपके ब्लॉग के बारे में भी जानेंगे और इस प्रकार से आपके ब्लॉग पर अधिक से अधिक ट्रैफिक आएगा
14. # Image me keyword jarur lagaye
यदि आप किसी भी ब्लॉग पोस्ट को लिख रहे हैं तो उसमें इमेज जरूर लगाएं और अगर आप इमेज लगाते हैं तो उस इमेज पर कीवर्ड जरूर लगाएं जिसकी कीबर्ड पर आप ब्लॉग लिख रहे हैं उस कीवर्ड को उस इमेज पर जरूर लगाएं जिससे गूगल को पता चल जाए यह इमेज का प्रयोग किस लिए है यह पोस्ट किस बारे में लिखा गया है ,यह इमेज किस बारे में है।
15. # Post ke subtitle ko jarur add kare
हमें हमें पोस्ट पर Title के साथ subtitle भी जरूर ऐड करना चाहिए जिससे हमारा ब्लॉक कई कीवर्ड पर रैंक कर सकें
इससे यह होगा कि आपका आर्टिकल सभी सवालों के जवाब आसानी से से पाएगा ।
16.# Blog pr नियमित कार्य करे
यदि आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक चाहते हैं तो आपको अपने ब्लॉग पर नियमित कार्य करना पड़ेगा प्रतिदिन कम से कम एक पोस्ट आपको डालना पड़ेगा और उसे सभी माध्यमों से जितने भी मैंने आपको बताएं Facebook ,WhatsApp, Instagram etc. पर शेयर करना पड़ेगा
ब्लॉग का ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं Blog pr traffic kaise Badhaye
देखिए सब मिलाजुला कर बात यही है कि अगर आपको ब्लॉक लिखना आ गया है और आप लोग लंबा और अच्छा लिखना सीख गए हैं और आपको Blog का SEO करना भी आ गया है तो आप आसानी से अपने ब्लॉग को गूगल में रैंक करवा सकते हो
भाइयों ! आपसे यही निवेदन है कि अगर मेरी पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो प्लीज इसे शेयर जरूर करिएगा धन्यवाद
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubt please let me know