58189 ग्राम पंचायत सहायक Data Entry Operator भर्ती ✌✌✌


भारत का विकाश तभी संभव है जब भारत के गावो में विकाश होगा - महात्मा गांधी 

महात्मा गांधी के कथनों को याद करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार  की तरफ से  लिया गया  यह बहुत ही अच्छा निर्णय है जिससे गावो में उन्नति होगी  और युवाओं को रोजगार भी मिलेगा - 

आप सभी लोगो के लिए उत्तर प्रदेश  सरकार की तरफ से एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी है / - जैसा कि आप सभी लोग जानते है कि हमारे देश में ग्राम पंचायत त्रिस्तरीय आधार पर कार्य करती है / ग्राम पंचायत के कार्यो को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया है कि अब उत्तर प्रदेश के सभी ग्राम पंचायत में एक Data Entry Operator की नियुक्ति का प्रावधान किया गया है / उत्तर प्रदेश में 58189 ग्राम पंचायते है / जो कि त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था की मुख्य कड़ी है / उत्तर प्रदेश की 78 % आबादी ग्रामीण क्षेत्र में निवास करती है /- 

संविधान के 73 वे संसोधन के बाद ग्राम पंचायतो का प्रतिनिधानित किए गए अधिकार एवं दायित्वों का समुचित निर्वहन के लिए इनका सुदृधिकरण आवश्यक है /-

अब हम ये जान लेते है कि इसे आवेदन करने के लिए कैसे क्या क्या  करना है /- - 

  • सर्वप्रथम तो ये जान लीजिए कि आवेदन आफलाइन होगा / 
  • इसके आवेदन की सूचना  ग्राम पंचायत(ग्राम  प्रधान) के द्वारा दी जायेगी / 
  • सूचना के प्रकाशन की तिथि से 15 दिन तक आवेदन पत्र ग्राम पंचायत अथवा सम्बंधित विकाश खण्ड कार्यालय अथवा जिला पंचायत अधिकारी कार्यालय में जमा किए जा सकेंगे / 
  • आवेदन पत्र सादे कागज़ पर शैक्षिक अर्हता आयु एवं जाति सम्बन्धी प्रमाण पत्र के साथ प्रस्तुत किए जाएंगे / 
पंचायत सहायक एवं Data Entry Operator के लिये अहर्ताए -

  • इसे आवेदन करने के लिए आपकी शैक्षिक योग्यता Intermediate उत्तीर्ण होना चाहिए / 
  • आवेदन करने के लिये आपकी उम्र 18 से 40 के बीच होनी चाहिए / 
  • अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग के लिए 5 वर्ष की छूट दी जायेगी / 
  • पंचायत सहायक एवं   Data Entry Operator के लिए आवेदन कर्ता उसी ग्राम पंचायत का निवासी होना चाहिए / 
कोविड 19 से मृतक हुए परिवार वालो के लिए प्रावधान -

ग्राम पंचायत में कोविड 19 से मृत व्यक्ति के परिवार से जैसे -(पत्नी या पति पुत्र या अविवाहित पुत्री या विधवा पुत्री , अविवाहित बहन) यदि वह आरक्षण की श्रेणी को पूरा करते है और Intermediate उत्तीर्ण है तो उन्हें चयनित किया जाएगा /यदि एक से अधिक लोगो की मृत्यु हुई कोविड -19 से हुई है तो उनके अंको के औसत के आधार पर उनका चयन किया जाएगा / 

ग्राम पंचायत सहायक का कार्य -

पंचायत सहायक का कार्य ग्राम पंचायत के वार्षिक कार्ययोजना की ऑनलाइन इन्ट्री , विभिन्न विभागों द्वारा संचालित व्यक्तिगत लाभार्थियों के की योजनाओं के बारे में सूचना ऑनलाइन अपने कम्प्यूटर पर मेन्टेन रखनी होगी / 

मानदेय  - आपको पंचायत सहायक एवं Data Entry Operator के लिये मानदेय के आधार पर 6000 रूपये प्रतिमाह दिए जायेंगे / 



आपकी क्या राय है - जरूर Comment करके बताये / 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ