Solar System In Hindi
सौरमंडल इससे लगभग हर प्रतियोगी परीक्षा में 2 से 3 नम्बर के प्रश्न जरूर पूछे जाते है / सौरमंडल से उठाने वाले लगभग सभी प्रश्नों को मैंने अपने इस post में शामिल किया हुआ है / अगर आप ने इन सभी प्रश्नों को याद कर लिया तो आपको आपके आने वाली किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सौरमंडल के प्रश्नों से कोई भी परेशानी नही होगी /थोड़े से प्रश्न अगर आपने याद कर लिया तो यूं समझ लीजिए कि आप का 2 से 3 नम्बर का काम हो गया / प्रश्नों का सिलसिला शुरू करते है /
ग्रह - जो सूर्य के चारो तरफ चक्कर लगाते है उन्हें ग्रह कहते है /
उपग्रह - जो ग्रहों के चारो तरफ चक्कर लगाते है उन्हें उपग्रह कहते है
- सौर प्रणाली के खोजकर्ता कौन थे / -कापरनिकस
- सौरमंडल में ग्रहों की कुल संख्या कितनी है / - 8
- ग्रहों के गति के नियम के प्रतिपादक कौन थे / -केप्लर
- सबसे बड़ा एवं भारी ग्रह कौन है / बृहस्पति
- सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह कौन है / - बुध
- सूर्य के सबसे निकट का ग्रह कौन सा है / -बुध
- सूर्य एवं पृथ्वी से सबसे दूर स्थित ग्रह कौन सा है / - वरुण
- पृथ्वी के सबसे निकट स्थित ग्रह कौन है / -शुक्र
- पृथ्वी की त्रिज्या मापने वाले का क्या नाम है / - इरैटोस्थनीज
- पृथ्वी के पड़ोसी ग्रह कौन है / -बुध एवं शुक्र
- पृथ्वी का उपग्रह कौन है / - चन्द्रमा
- सूर्य का सबसे निकटतम तारा कौन है / फ्राक्शिमा सेंचुरी
- सर्वाधिक चमकीला एवं गर्म ग्रह है / - शुक्र
- सर्वाधिक ठंडा ग्रह कौन है / -वरुण
- सर्वाधिक उपग्रहों वाला ग्रह कौन है / -बृहस्पति (79)
- बिना उपग्रहों वाला ग्रह कौन कौन से है / बुध एवं शुक्र
- लाल ग्रह कौन है / -मंगल
- हरा ग्रह किसे कहते है / - वरुण
- लेटा हुआ ग्रह किसे कहते है / -अरूण
- सर्वाधिक गैसों से घिरा ग्रह कौन सा है / - अरूण
- सबसे कम घनत्व वाला ग्रह कौन है / -शनि
- पृथ्वी की बहन या जुडवा ग्रह किसे कहते है /- शुक्र
- भोर या सांझ का तारा किस ग्रह को कहते है / - शुक्र
- सबसे बड़ा उपग्रह कौन है / ग्यानीमीड (बृहस्पति )
- सबसे छोटा उपग्रह कौन है / -डीमोस (मंगल)
- फोबोस एवं डीमोस किसके उपग्रह है / -मंगल
- शनि का सबसे बड़ा उपग्रह है / - टाइटन
- शनि के रिंग्स के खोजकर्ता कौन थे / - गैलीलियो
- पृथ्वी के विपरीत दिशा में चक्कर लगाने वाला ग्रह कौन है / - शुक्र एवं अरूण
- सबसे अधिक चमकीला तारा कौन है / - साइरस
- सूर्य की सतह का तापमान कितना होता है / -6000 डिग्री सेंटीग्रेट
- सूर्य की ऊर्जा का स्त्रोत क्या है / - नाभिकीय संलयन
- सूर्य का मुख्य संघटक क्या है /- हाइड्रोजन एवं हीलियम
- सूर्य की बाह्यतम परत को क्या कहते है / - सूर्य किरीट या कोरोना
- सूर्य के प्रकाश को पृथ्वी तक पहुचने में कितना समय लगता है / - 8.3 मिनट (500 सेकेण्ड)
- चन्द्रमा के प्रकाश को पृथ्वी तक पहुचने में कितना समय लगता है / - 1.3 सेकेण्ड
पृथ्वी और उसका सौर्यिक सम्बन्ध :
प्रकाश चक्र :-वैसी काल्पनिक रेखा जो पृथ्वी के प्रकाशित और अप्रकाशित भाग को बांटती है /
पृथ्वी की गतिया :-पृथ्वी की दो गतिया है /
- घूर्णन गति - पृथ्वी सदैव अपने अक्ष पर पश्चिम से पूर्व घूमती रहती है /
- परिक्रमण गति - पृथ्वी अक्ष पर घूमने के साथ सूर्य के चारो ओर दीर्घवृत्ताकार मार्ग पर परिक्रमण भी करती है / इसे परिक्रमण या वार्षिक गति कहते है / पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा 365 दिन तथा 6 घंटे में पूरा करता है /
अपसौर - जब पृथ्वी सूर्य से अत्यधिक दूर होती है तो उसे अपसौर कहते है / ऐसी स्थिति 4 जुलाई को होती है / ऐसी स्थिति में पृथ्वी और सूर्य के बीच की दूरी 15.21 करोड़ किमी० होती है /
एपसाइड रेखा - उपसौरिक एवं अपसौरिक को मिलाने वाली काल्पनिक रेखा जो सूर्य के केंद्र से गुजरती है / उसे एपसाइड रेखा कहते है /
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubt please let me know