UPSSSC PET की परीक्षा तिथि


आप सभी के लिए आज मै फिर एक नयी सूचना के साथ उपस्थित हो रहा हूँ । सूचना ये है कि मैंने आप सभी को UPSSSC PET  के लिए आवेदन करने की सूचना अपने ब्लॉग के माध्यम से दिया था । तो दोस्तों UPSSSC PET की परीक्षा की तिथि अब आ गयी है । परीक्षा की तिथि 20 अगस्त 2021 है । तो जो लोग अभी तैयारी शुरू नहीं किये है । अब वो तैयारी शुरू कर दे । क्योकि आप सभी से कहना यही है कि - "अभी नहीं तो कभी नहीं" 

आप तैयारी के लिए syllabus देख सकते है । जो मैंने अपने ब्लॉग में पहले से ही दे दिया है । 

आपसे कहना यही है अच्छा लगे तो जरूर reply करे ।- 

" लोग डूबते है तो समुन्दर को दोष देते है

मंजिल न मिले तो मुकद्दर को दोष देते है 

खुद तो संभल के चलते नहीं 

जब लगती है चोट तो पत्थर को दोष देते है ।"

काम की बात तो मैंने आपको बता ही दिया है 

ज्यादा बोलना या सुनना अच्छा नहीं 

Date याद रखिये और लग जाइये । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ