ई-श्रम कार्ड कैसे बनाये 2021 ? ई-श्रम कार्ड के कार्य क्या है ? इससे लोगो को क्या फ़ायदा होगा
ई श्रम कार्ड पोर्टल के बारे में :
मै आप सभी को यहाँ पर ई-श्रम कार्ड कैसे बनाए के बारे में बताने वाला हूँ / श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के द्वारा ई-श्रम कार्ड का आनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है / आप इसे घर से भी आसानी से कर सकते है
ई श्रम कार्ड पंजीकरण - Online पंजीकरण करे https://register.eshram.gov.in/#/user/self
ई श्रम कार्ड(Labour Card) क्या है ?
इस कार्ड के द्वारा सरकार बीच में कार्य कर रहे असंगठित लोग (जो लोग अलग-अलग) कार्य कर है उन्हें सरकार एक साथ जोड़ने का प्रयास कर रही है /जैसे कि पूरे देश में एक राशन कार्ड लागू किया गया है, जैसे कि आयुष्मान कार्ड जारी किया गया है ,बिल्कुल उसी तरह ई-श्रम कार्ड को भी भारत सरकार के द्वारा जारी किया गया है , भारत सरकार एक आकडा तैयार कर रही है जिसमे असंगठित लोगो की पूरी जानकारी भारत सरकार के पास होगी /
ई-श्रम कार्ड के कार्य क्या है ? इससे लोगो को क्या फ़ायदा होगा
सरकार के द्वारा कोई भी योजना जारी की जाती है , तो उसका यही ध्येय होता है कि लोगो को इससे फ़ायदा होआप अगर ई-श्रम कार्ड के लिए पंजीकरण(Registrations) करते हो , तो जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया कि
आपको एक 12 अंको की Unique ID कार्ड मिलता है / जिस पर यूनिक आइडेंटिफिकेशन नम्बर होते है / जिससे आपके लिए नए और बेहतर रोजगार के अवसर मिलेंगे /
आने वाले समय में यदि सरकार असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगो को कोई आर्थिक लाभ देना चाहती है तो वह ई-श्रम कार्ड के तहत सभी मजदूरों की मदद कर सकती है /
ई-श्रम कार्ड के फायदे क्या-क्या है?
- यदि कोई ई-श्रम कार्ड धारक व्यक्ति किसी असंगठित क्षेत्र में काम करता है , सरकार आने वाले समय में श्रम कार्ड धारक व्यक्तियों के बच्चो को छात्रवृत्ति भी दे सकती है /
- सरकार द्वारा मुफ्त 2 लाख रूपये तक का दुर्घटना बीमा :
- यदि कोई कर्मचारी इस (ई-श्रम) पोर्टल पर पंजीकरण करता है ,तो उसे 2 लाख रूपये तक का दुर्घटना बीमा का लाभ भी मिलेगा ,
- इसमे सरकार की ओर से 1 वर्ष तक का प्रीमियम भी मिलेगा , यदि कोई पंजीकृत कर्मचारी किसी दुर्घटना का शिकार हो जाता है , तो
- उसकी मृत्यु या पूर्ण रूप से अपंग होने की स्थिति में वह 2 लाख रूपये का हकदार होगा ,लेकिन अगर वह आंशिक रूप से विकलांग होता है, तो उसे बीमा के तहत 1 लाख रूपये दिए जायेंगे /
कामगारों के ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण करने लिए क्या होना चाहिए :
- उम्र 16 से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए /
- वह व्यक्ति जो इनकम टैक्स न देता हो /
- पंजीकरण करने वाला व्यक्ति EPFO और ESIC का सदस्य नहीं होना चाहिए /
ई-श्रम कार्ड के लिए पंजीकरण कैसे करे -
- पंजीकरण करने के लिए आधिकारिक पेज http//www.eshram.gov.in/ पर जाए
- इसके बाद उसके होमपेज पर ई-श्रम पर पंजीकरण के link पर click करे ,
- इसके बाद सेल्फ रजिस्ट्रेशन http//www.eshram.gov.in/#/user/self पर click करे ,
- Self Registration (स्व-पंजीकरण) पर आपको अपना आधार link वाला मोबाइल नम्बर दर्ज करना होगा ,
- इसके बाद captcha दर्ज करे और select करे कि क्या वे भविष्य निधि संगठन (EPFO) या कर्मचारी राज्य
- बीमा निगम एवं (ESIC) के सदस्य है , और इसके तुरंत बाद Send OTP पर click करे
- इसके बाद पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपको अपने बैंक का खाता विवरण इत्यादि को दर्ज करे और आगे की सभी प्रक्रियाओं का पालन करे ,
ई-श्रम कार्ड एवं ई-श्रम पोर्टल से जुडी हुई प्रमुख बाते -
- इस कार्ड पर दुर्घटना बीमा पर सरकार एक साल का प्रीमियम देगी
- ई-श्रम पोर्टल देश के सभी असंगठित मजदूरों के लिए है
- इससे पीएम श्रम योगी मानधन योजना का लाभ मिलेगा
- प्रधानमत्री शुरक्षा बीमा योजना का लाभ
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के तहत मजदूर इस योजना के दायरे में आयेंगे
- इस योजना से प्राकृतिक आपदा के समय में मजदूरों को लाभ मिलेगा
- ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण से रजिस्टर्ड व्यक्ति के लिए 25 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा
- जो व्यक्ति रजिस्टर्ड है , उसकी मृत्यु हो जाने पर परिजनों को 2 लाख रूपये लेकिन अगर वही व्यक्ति अगर
- अपंग हो जाता है तो वह श्रमिक 2 लाख रूपये का हकदार होगा
- विकलांग होने की दशा में श्रमिक को 1 लाख रूपये सरकार देगी
- यह कार्ड राज्य में ही नहीं बल्कि पूरे देश में मान्य होगा
- इस कार्ड से दूसरे राज्यों में भी श्रमिको को काम मिलने में आसानी होगी
- देश के 40 करोड़ असंगठित कामगारों को पहचान मिलेगी
श्रम कार्ड में होगा 12 अंको का होगा यूनिवर्सल अकाउन्ट नम्बर :
- ई-श्रम कार्ड में 12 अंको का यूनिवर्सल अकाउन्ट नम्बर होगा जो कि पूरे देश में मान्य होगा ,
- यह नम्बर एक स्थायी नम्बर होगा जो एक बार प्रदान कर दिए जाने के पश्चात बदलेगा नहीं
- ये कार्ड जीवन भर के लिए मान्य रहेगा इसे दुबारा फिर से रिन्यूवल कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी
- श्रमिक नियमित रूप से अपना विवरण पता एवं मोबाइल नम्बर को update कर सकते है, आप अपना मोबाइल
- नम्बर ,व्यवसाय ,योग्यता ,कौशल परिवार का विवरण इत्यादि को ही update कर सकते है
- श्रमिक को वर्ष में एक बार अपने खाते को update करना आवश्यक है
श्रमिक जब 60 वर्ष का हो जाये इसके बाद क्या ? :
60 वर्ष कार्य कर लेने के पश्चात व्यक्ति को काम करने की कोई आवश्यकता नहीं है / सरकार के इस योजना के
तहत उसे उसका आधिकारिक लाभ प्राप्त रहेगा /
यदि पंजीकृत व्यक्ति की मृत्यु हो जाये :
पंजीकृत श्रमिक की मृत्यु के पश्चात श्रमिक के द्वारा जिसे नामिनी बनाया गया है , उस व्यक्ति या परिवार के
किसी सदस्य को ई-श्रम पोर्टल के ऊपर दावा अर्थात दायर करना होगा , नामिनी व्यक्ति बैंक से भी संपर्क कर
सकता है /
यदि आप मेरे द्वारा दी गयी जानकारी से संतुष्ट है , तो Comment करके जरूर बताये ,
और अगर आपको ई-श्रम कार्ड या पोर्टल से सम्बंधित कोई भी प्रश्न पूचना हो तो भी Comment करे /
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubt please let me know