दक्षिण अमेरिका का भूगोल : सामान्य परिचय
दक्षिण अमेरिका का अधिकांश विस्तार दक्षिणी गोलार्ध में है / यह विश्व का चौथा बड़ा महाद्वीप है / इसका क्षेत्रफल 1,77,98,500 वर्ग किमी० है /
प्रशान्त और अटलांटिक महासागर के बीच अवस्थित यह महाद्वीप पनामा जल संधि द्वारा उत्तरी अमेरिका से मिला हुआ है / इस महाद्वीप के दक्षिणी भाग में टेराडेल फ्यूगो नामक द्वीप है ,जो मुख्यभूमि से मैगलन जलासंधि के द्वारा अलग होता है / दक्षिणतम सिरा हार्न अंतरीप है /
दक्षिणी अमेरिकी देश ब्राजील की सीमा चिली और इक्वाडोर को छोड़कर शेष सभी दक्षिणी अमेरिकी देशो की सीमा से मिलती है /
भूमध्य सीमा पर स्थित दक्षिणी अमेरिकी देश है - इक्वाडोर , कोलंबिया एवं ब्राजील
दक्षिण अमेरिका की नदिया एवं झरने :
दक्षिणी अमेरिका के ब्राजील में बहने वाली अमेजन नदी विश्व में अपवाह क्षेत्र की दृष्टि से प्रथम नदी है , और इस महाद्वीप की सबसे लम्बी नदी है /
दक्षिणी अमेरिका में यरू बोलिविया सीमा पर विश्व की सबसे अधिक ऊँची नौकायन झील टिटिकाका (3811 मी०) ऊँचाई पर है, यह वोलिविया पठार पर स्थित है /
विश्व का सबसे ऊँचा झरना एंजिल है जो वेनुजुएला के केरोना नदी पर स्थित है / यह गुयाना पठार में स्थित है
दक्षिण अमेरिका का भूगोल :सबसे बड़ा एवं सबसे ऊँचा
दक्षिण अमेरिका में चिली अर्जेंटीना सीमा पर विश्व का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी है ओजोस -डेल- सालाड़ो एण्डीज पर्वतमाला में स्थित है /
दक्षिण अमेरिका का सबसे बड़ा नगर रियो -डी- जेनेरियो है /
बोलिबिया दक्षिण अमेरिका का सबसे बड़ा स्थलरूद्ध देश है /
दक्षिण अमेरिका के वन :
दक्षिण अमेरिका में वर्षा वन का स्थानीय नाम सेल्वास है /
दक्षिण अमेरिका के वनों से रबड़, सिनकोना,चन्दन,कार्नोबा आदि बस्तुए प्राप्त होती है /
बोलिबिया की राजधानी लापाज विश्व की सबसे ऊँची राजधानी है , जिसकी समुद्र तल से ऊँचाई 3658 मी० है /
दक्षिण अमेरिका के पर्वत ,पठार एवं घास के मैदान
दक्षिण अमेरिका में गुयाना ,ब्राजील एवं पेंटागोनिया के पठार है /
एण्डीज पर्वत की सबसे ऊँची चोटी एकांकागुआ जिसकी ऊँचाई (6960 मी०) है , एण्डीज विश्व की सबसे लम्बी पर्वतमाला है यह लगभग 7200 किमी लम्बी है
दक्षिणी अमेरिका के अर्जेन्टीना में बड़े घास के मैदान को पम्पास कहते है / पम्पास को अर्जेंटीना का ह्रदय कहते है /
दक्षिण अमेरिका का भूगोल : दक्षिण अमेरिका महाद्वीप के देशो का प्रमुख उत्पादन उत्त्पादन
दक्षिणी अमेरिका में अर्जेन्टीना सर्वाधिक सूरजमुखी के बीज उत्पादित करता है , विश्व में दूसरा स्थान है / गेहू की चंद्राकार पेटी भी अर्जेन्टीना में स्थित है /
दक्षिण अमेरिका में ब्राजील देश का सर्वाधिक काफी उत्पादित करने वाला देश है ब्राजील के कहवा के बाग़ को फजैंडा कहते है /
दक्षिण अमेरिका में ब्राजील सर्वाधिक मैगनीज उत्पादक देश है / विश्व में इसका तीसरा स्थान है /
दक्षिण अमेरिका में ब्राजील सर्वाधिक कोको उत्पादक देश है / विश्व में इसका दूसरा स्थान है/
दक्षिण अमेरिका में ब्राजील सर्वाधिक मैग्नीज उत्पादित करता है / ब्राजील की अमापा खां ससार में मैगनीज की सबसे बड़ी खान है /
ईटाबिरा ब्राजील का प्रमुख लौह अयस्क खनन केंद्र है
दक्षिण अमेरिका में सर्वाधिक तांबा उत्पादक देश चिली है /
दक्षिण अमेरिका में सर्वाधिक मक्का उत्पादक अर्जेन्टीना है/
अर्जेन्टीना का प्रमुख कपास उत्पादक क्षेत्र चैको का मैदान है /
दक्षिण अमेरिका के महत्वपूर्ण प्रश्न
अटाकामा मरूस्थल में नाइट्रेट के भंडार है , जहा वर्षो का ना होना बरदान सिद्ध हुआ है /
विश्व में कहवा की प्रमुख मंडी साओ पाउलो है /
दक्षिण अमेरिका का कहवा निर्यात करने वाला प्रमुख पत्तन सेंटास है /
दक्षिण अमेरका का उष्ण मरूस्थल पेंटागोनिया है /
दक्षिण अमेरिका का सर्वाधिक नगरीकृत देश उरूग्वे है /
बोलिबिया दक्षिण अमेरिका का सबसे बड़ा स्थलरूद्ध देश है /
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubt please let me know