कंप्यूटर के प्रमुख शब्दावली जो अक्सर परीक्षाओं में पूछे जाते हैं ध्यान से पढ़ें परीक्षा की दृष्टि से आपके लिए यह बहुत ही उपयोगी साबित होंगे ।
ब्लूटूथ
कम आवृत्ति वाली तरंगों का प्रयोग कर मोबाइल के जरिए कंप्यूटर को नेटवर्क से जोड़ने की व्यवस्था ब्लूटूथ कहलाते है
बस
डाटा या इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल के एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने का मार्ग बस कहलाता है
डाउनलोडिंग
किसी नेटवर्क में दूरस्थ कंप्यूटर से स्थानीय कंप्यूटर के डाटा फाइल को लाना डाउनलोडिंग कहलाता है
हैकर नेटवर्क से जुड़ कर अपने स्वार्थों के लिए अन्य कंप्यूटरों का गलत इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति हैकर कहलाता है
फायर वाल
नेटवर्क सुरक्षा के लिए प्रयुक्त हार्डवेअर तथा सॉफ्टवेयर का समूह जो किसी संस्था के कंप्यूटर नेटवर्क पर आने जाने वाली सूचनाओं पर नजर रखता है उसे फायर वाल कहते हैं ।
पासवर्ड
सुरक्षा की दृष्टि से प्रयोग कोड जिसका प्रयोग कर रही कंप्यूटर का उपयोग किया जा सकता है पासवर्ड अंकू अक्षरों या विशेष अक्षरों तथा चित्रों से बना होता है।
प्रोटोकॉल नियमों का वह समूह जो 2 कंप्यूटरों के बीच डेटा संचरण में सहायक होता है उसे प्रोटोकॉल कहा जाता है।
वायरस
एक छोटा अवैध प्रोग्राम जिसे क्रियान्वित करने पर वह कंप्यूटर सॉफ्टवेयर तथा सूचना को प्रभावित करता है उसे वायरस कहते हैं।
प्रोसेसर
कंप्यूटर का वह भाग जो कंप्यूटर के मूलभूत क्रियाओं एवं अनुदेशो को संपन्न करता है उसे प्रोसेसर कहा जाता है।
स्केनर यह एक प्रकार का उपकरण है जो तस्वीर व रेखा चित्र को डिजिटल चित्र पर परिवर्तित करते हैं।
इंटरनेट
दुनियाभर में फैले छोटे बड़े कंप्यूटरों का विशाल नेटवर्क जो टेलीफोन लाइनों के माध्यम से एक दूसरे से संपर्क स्थापित करते है उसे इंटरनेट कहा जाता है।
- इंटरनेट का जनक क्विंटन जी सर्प को माना जाता है।
- इंटरनेट का पहला सफल सॉफ्टवेयर मोजैक है।
- अमेरिकी रक्षा विभाग द्वारा इंटरनेट का शुभारंभ सन 1969 ईस्वी में किया गया आम जनता के लिए 1989 ईस्वी में इंटरनेट के उपयोग पर से प्रतिबंध हटा लेने के बाद शुरू हुआ।
- सत्यम इंफोवे भारत में 1998 ईस्वी में इंटरनेट सेवा प्रारंभ करने वाली निजी क्षेत्र की पहली कंपनी है।
World wide web
हाइपरटेक्स्ट का प्रयोग करके इंटरनेट से जुड़े संसार भर के कंप्यूटरों का विशाल नेटवर्क वर्ल्ड वाइड वेब कहलाता है इस के आविष्कारक टीम बर्नर्स ली जी है।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubt please let me know